गाजीपुर। जखनिया साबिर अली गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 75वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।सर्वप्रथम विद्यालय के मैनेजर आमिर अली ने राष्ट्रध्वज फहराया। इसके पश्चात् बच्चों द्वारा राष्ट्रगान हुआ व झंडा गीत गाया गया। छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट करके झंडे को सलामी दी। विद्यालय के छात्र ने ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अनुज सिंह ने अपने सम्बोधन से बच्चों में देश भक्ति की भावना को जगाया। आमिर अली ने अपने सम्बोधन में कॉलेज के बच्चों से देश की तरक़्क़ी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और कहा कि आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ और आप जिस भी क्षेत्र में जाएँ विद्यालय,जिले व माता पिता का नाम रोशन करें।इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन इमरान अंसारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जखनिया विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव, सर्वानंद पाण्डेय, अशोक,रामचंदर यादव,अब्बास इदरीसी अंजुम आरा आदि गणमान्य भी उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …