गाजीपुर। क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’’ के अवसर पर गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर बालकों की 10 किमी साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह रेस प्रातः 9 बजे नेहरू स्टेडियम गेट से प्रारम्भ होकर पी0जी0कालेज चौराहा होते हुए फाक्सगंज, आर्दषगॉव तक जाना तथा पुनः वापस उसी रास्ते होते हुए नेहरू स्टेडियम गेट पर रेस समाप्त हुई, इस प्रतियोगिता में कुल 57 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अकरम महमूद ,प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी/उपक्रीड़ाधिकारी वाराणसी के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐ तथा भविष्य में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर सुदामा राम क0 सहायक, राधेश्याम सिंह यादव, विनोद कुमार जायसवाल, बृजेश कुमार, रोशन लाल यादव, योगेन्द्र सिंह विजय संगीता यादव, जैनेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। विजेता खिलाड़ियों में राहुल कुमार गौसाबाद प्रथम, रोहित यादव स्टेडियम-द्वितीय, दीपक यादव रानीपुर तृतीय, अभय सिंह स्टेडियम चतुर्थ, अजय कुमार सरैया छावनी लाईन है।
Home / ग़ाज़ीपुर / गणतंत्र दिवस पर 10 किमी साइकिल रेस का हुआ आयोजन, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी ने विजेताओं को दिया पुरस्कार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …