गाजीपुर। आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे हिंदस्तान में निकाले जा रहे कलश यात्रा के परिप्रेक्ष्य में रविवार को सैदपुर नगर में भव्य एवं दिव्य श्रीराम शोभा यात्रा झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर छोटे छोटे बालको को प्रतीकात्मक रूप में राम, लक्ष्मण जानकी और हनुमान जी के रूप में रथ पर बैठाकर गाजा बाजा, डी जे आदि के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया। इस मौके पर यात्रा में सैकड़ो की संख्या में माताएं, बहनो के साथ बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। श्रीराम शोभा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण किया। लोगो मे श्रीराम के प्रति आस्था उनके मुख से परिलक्षित हो रहा था। श्रीराम शोभा यात्रा नगर के जिस जिस स्थानों से गुजर रही थी माताएं बहने घर की छतों से पुष्प वर्षा करने के साथ ही श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण जी और हनुमान जी को माला पहनाकर जगह जगह आरती उतार रही थी। आमजन की आँखे नम थी। सब मिलाकर शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। राम जानकी स्कूल के प्रबंध समिति व सैकड़ो छात्र/ छात्राओं ने पंक्ति बनाकर श्रीराम शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। श्रीराम शोभा यात्रा झांकी निकालने में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, रामलीला कमेटी सैदपुर, ब्रम्हकुमारी, हिन्दू जनजागृति समिति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सैदपुर में मुख्य रूप से जिला प्रचारक गौरव, नगर प्रचारक मंगल, जिला संघचालक सुरेन्द्र यादव, जिला कार्यवाह सत्येन्द्र, रविन्द्र श्रीवास्तव, विभाग सह कार्यवाह नागेंद्र, पंकज चंचल, दयानंद , प्रह्लाद, आलोक सिंह, हरिशरण, अनिल, सोनू सिंह, संजय सिंहआदि मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सैदपुर नगर में निकाली गयी भव्य श्रीराम शोभायात्रा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …