Breaking News
Home / खेल / कैप्टन स्व० रामरूप सिंह स्मारक चैलेंजर ट्राफी 2024 के तीसरे मैच में यंग स्टार क्लब विजयी

कैप्टन स्व० रामरूप सिंह स्मारक चैलेंजर ट्राफी 2024 के तीसरे मैच में यंग स्टार क्लब विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय जी.डी.सी.ए., स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे कैप्टन स्व० रामरूप सिंह चैलेंजर ट्राफी 2024 तीसरा मैच आज ग्रुप ब से सीपीसी रॉयल्स तथा यंग स्टार क्लब के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश शुक्ला तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया | आज के मैच में यंग स्टार क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | मैच के पूर्व दोनों अंपायर स्मृति राय एवं अभिनव कुमार ने पिच का निरिक्षण किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार क्लब की टीम ने संदीप निषाद के 39 रन तथा अभिषेक कश्यप के 19 गेंद पर 23 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में  124 रन बनायीं | सीपीसी रॉयल्स के तरफ से विनीत सिंह राजपूत ने सर्वाधिक 3 विकेट एवं सुधीर यादव ने 2 तथा भावेश शंकर, अभिषेक, मो० अम्मार ने 1-1 विकेट लिया | 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी रॉयल्स की टीम मैच के 19वें ओवर में 88 रनों पर सिमट गई | सीपीसी रॉयल्स के तरफ से सर्वाधिक रन नितेश यादव (21) ने बनाया | यंग स्टार क्लब के तरफ शशांक पाण्डेय ने सर्वाधिक 3 एवं प्रखर उपाध्याय ने 2 तथा ब्रिजेश बिन्द, अमित, रूद्र गौतम एवं आशुतोष पाण्डेय ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति राय एवं अभिनव कुमार ने अंपायर तथा कुशाग्र, आयुष एवं सिद्धार्थ ने स्कोरर की भूमिका निभाई | मैच के अंत में विशिष्ट अतिथि नितिन गारमेंट्स एवं ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट के स्वामी नितिन अग्रहरी के हाथों यंग स्टार क्लब के संदीप निषाद को उनके सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, पारस यादव, सिकंदर, मो० आरिफ, संतोष केशरी, संजय राय, मकबूल गौहरी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, अश्वनी राय, समीर, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ग्रामीण पत्रकार के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार पांडेय का नंदगंज में पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत

गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर के जिला प्रवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव के संजोयकत्त्व में नंदगंज …