Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओ को मिला स्‍मार्टफोन

सत्‍यदेव डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओ को मिला स्‍मार्टफोन

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज के हाल में स्मार्टफोन के वितरण का कार्य तहसील के अधिकारी विनोद कुमार सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के आरंभ में सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित कुमार सिंह रघुवंशी जी ने सभी अतिथियों का कालेज हाल में स्वागत  किया।कार्यक्रम का  शुभारंभ अतिथि , सीएम डी ,काउंसलर और प्राचार्य जी के द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।तहसील से आए अतिथि का स्वागत सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के सीएमडी प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह जी ने अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह देकर और पुष्प माला पहना कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सीएमडी प्रो o आनंद सिंहजी ने कहा कि छात्रों को मोबाइल सरकार द्वारा उनके अध्ययन के विस्तार के लिए दिया जा रहा है। छात्रों को सतर्क होकर इस डिवाइस का प्रयोग करना होगा।उन्होंने इस डिवाइस के द्वारा समाज के लोगो से संपर्क का माध्यम बनाने का महत्वपूर्ण उपकरण के साथ ही अपने अध्ययन सामग्री को प्राप्त करने के उपकरण के रूप में भी किया जा सकता है।प्रो o सिंह ने मोबाइल के प्रयोग में बरतने जाने वाले सावधानियों को भी बताया।धन्यवाद प्रस्ताव संस्था के प्राचार्य डॉ रामचंद्र दुबे जी ने किया इस कार्यक्रम में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निर्देशक  अमित रघुवंशी जी,सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय जीऔर कॉलेज के विद्वान प्राध्यापक बंधु उपस्थित रहे आज 129 स्मार्टफोन का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार सिंह रघुवंशी जी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …