Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / संकट मोचन ददरीघाट मंदिर में भाजपा नेता पंकज सिंह के नेतृत्व‍ में हुआ साफ-सफाई, बोले- प्राण प्रतिष्ठा के दिन भंडारे के साथ होगा दीपोत्सव

संकट मोचन ददरीघाट मंदिर में भाजपा नेता पंकज सिंह के नेतृत्व‍ में हुआ साफ-सफाई, बोले- प्राण प्रतिष्ठा के दिन भंडारे के साथ होगा दीपोत्सव

गाजीपुर। स्‍वच्‍छता अभियान के तहत मंगलवार को संकट मोचन मंदिर ददरीघाट में भाजपा के युवा नेता व जिला पंचायत अध्‍यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने मंदिर में अपने साथियों के साथ साफ-सफाई किया। पंकज सिंह ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर पूरे मंदिर को पानी से धोया। इसके बाद मूर्तियों की साफ-सफाई की। उन्‍होने बताया कि स्‍वच्‍छता अभियान के तहत पूरे जनपद में यह सफाई कार्यक्रम चल रहा है। ददरीघाट का मंदिर नगर का सबसे बड़ा मंदिर है आज इस मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। उन्‍होने कहा कि करीब पांच सौ वर्षों बाद रामलला अपने घर में विराजमान होंगे। पूरे हिंदू समाज में अपार उत्‍साह है। पूरा देश श्रीराममय हो गया है। युवा हो या बालक या बूढ़ा सबके जुबान पर एक ही बात जय श्रीराम। उन्‍होने कहा कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन क्षेत्रीय मंदिरों में भव्‍य आयोजन किये जा रहे हैं। जिला पंचायत कार्यालय, आवास, सभी जगहों पर दीप जलाकर दीपोत्‍सव मनाया जायेगा। उन्‍होने बताया कि जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह के नेतृत्‍व में मंदिरों में भंडारा का आयोजन है। जिसमे हजारों लोगों को प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, पप्‍पू सिंह, संजीव सिंह उफ बॉबी, अजय सिंह शास्‍त्री, पंकज राय, अभिनव सिंह छोटू, शनि चौरसिया सभासद, विपलव आदि गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …