Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: असलहें व नकदी के साथ दो लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर: असलहें व नकदी के साथ दो लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों (लुटेरे / वाहन चोरो) के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में  आज दिनांक 12.01.2024 को रामबन अखाड़ा के सामने लूट में संलिप्त 02 नफर अभियुक्त 1.आदित्य सिंह उर्फ रोशन पुत्र ऋषिकेश सिंह निवासी ग्राम जूआ हंकारपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ हाल पता जखनियाँ गोविन्द थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर 2.अविष्कार सिंह उर्फ जिम्मी पुत्र राकेश सिंह निवासी अलीपुर मंदरा थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर के कब्जे से लूट का बरामदशुदा 22000/ रुपया (अभियुक्त आदित्य सिंह उर्फ रोशन सिंह के पास से 15100/ रुपये व अभियुक्त अविष्कार उर्फ जिम्मी के पास से 6900/ रुपये दो अलग अलग सफेद पारदर्शी डिब्बे में सील सर्व मुहर) व एक सफेद पारदर्शी डिब्बो मे दो अदद ATM कार्ड व एक सफेद पारदर्शी डिब्बे में एक अदद आधार कार्ड व एक सफेद पारदर्शी डिब्बे में एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .32 बोर सील सर्वमुहर मय नमूना मुहर व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस संख्या UP50CJ8669 व जामा तलाशी से प्राप्त दो अदद मोबाइल सफेद मारकीन कपडे में चिटबन्द के कोतवाली भुड़कुड़ा से समय करीब 23.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त 1.आदित्य सिंह उर्फ रोशन पुत्र ऋषिकेश सिंह निवासी ग्राम जूआ हंकारपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ हाल पता जखनियाँ गोविन्द थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर ,2.अविष्कार सिंह उर्फ जिम्मी पुत्र राकेश सिंह निवासी अलीपुर मंदरा थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …