Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीदों की धरती नंदगंज को आज तक नगर पंचायत न बनाए जाने से लोगो में नाराज़गी

शहीदों की धरती नंदगंज को आज तक नगर पंचायत न बनाए जाने से लोगो में नाराज़गी

ग़ाज़ीपुर।शहीदों की धरती नन्दगंज को नगर पंचायत बनाने कि मांग वर्षों से यहाँ के निवासी कर रहे है । बरहपुर ग्राम सभा में स्थित नंदगंज बाज़ार को आबादी के हिसाब से नगर पंचायत बनाने कि मांग सालों से हो रही है। कुछ साल पहले एक मंत्री ने भी मांग किया था।परन्तु आज तक नंदगंज बाज़ार को नगर पंचायत नहीं बनाया गया जिसके कारण बाजार में हमेशा गंदगी के साथ गंदा पानी लगा रहता है वह अनेकों समस्या बनी रहती है।कई बार समाचार पत्रो के माध्यम से भी प्रशासन और शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक कोई बड़े अधिकारयों के कान पर जू नहीं रेंगी  । भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक भानु प्रताप जायसवाल  ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बरहपुर ग्राम सभा में स्थित नंदगंज बाज़ार को नगर पंचायत बनाया जाए ताकि लोगों को अपने घरों का गंदा पानी बहवाने में आसानी हो और सरकार कि तरह- तरह कि सुविधा बाज़ार वासियों को मिलने लगेगी । नगर पंचायत बन जाने से जहां बरहपुर ग्राम सभा के लोगो को सुविधा मिलेगी वहीं सरकार  के राजस्व को भी फायदा पहुंचेगा।जिस से नंदगंज बाज़ार बरहपुर ग्राम सभा का पैसा राजस्व विभाग में जाएगा। ज्ञात हो कि उप जिला अधिकारी सैदपुर ने लगभग 30 साल पूर्व ही नंदगंज को नगर पंचायत बनाना चाहते थे आबादी व यहां का कारोबार देख कर क्युकि नन्दगंज क्षेत्र में स्थित चीनी मिल ,शराब फैक्ट्री ,पंखा फैक्ट्री ,दाल मिल। आदि कई फक्ट्रियां यहां स्थित है बरहपुर ग्राम सभा में ही इंडस्ट्रियल स्टेट है परन्तु किस वजह से नंदगंज को नगर पंचायत नहीं बनाया जा सका जिस का यहां के लोगो को अफसोस आज भी है । नंदगंज बाजार वासियों ने बताया कि नंदगंज बाज़ार को नगर पंचायत बनाने के लिए नंदगंज के कुछ लोग लगे हैं जल्द ही सबंधित  उच्याधिकरियो से बात करेंगे। और आगे कहा कि आबादी के हिसाब से भी नगर पंचायत बरहपुर ग्राम सभा को बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।नगर पंचायत बन जाने से जहा इन दुकानदारों के साथ ही बाज़ार में रहने वाले  लोगों को सहूलियत भी होगी।तो वहीं  लोगों को सुविधा भी मिलने लगेगी। वही नगर पंचायत न होने के वजह से नंदगंज बाज़ार के दुकानदारों को सुविधा के नाम पर कुछ भी  नहीं है पर हर साल सुविधा के नाम पर दुकानदारों से जिला पंचायत कि तरफ से हर साल पैसा लिया जाता हैं। जिस से दुकानदारों मे प्रशासन के प्रति नाराज़गी है। ज्ञात हो कि बाज़ार में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक आदि तथा इंटर कॉलेज व महाविद्यालय व  बच्चों के इंग्लिश मीडियम स्कूल भी है। इसी तरह बरहपुर ग्राम सभा के नंदगंज में स्थित है दर्जनों बैंक , स्कूल , सरकारी अस्पताल आदि है। उनके परिवार के लोग भी नंदगंज बाज़ार में रहते है जो  बरहपुर ग्राम सभा अंतर्गत  हैं। इसी बाज़ार से रोज़ना लाखों का कारोबार होता है  परन्तु सुविधा न होने के कारण कुछ लोगो ने अपना परिवार नंदगंज से 20 किलो मीटर दूर गाजीपुर तो कुछ बनारस शिफ्ट कर दिया है। रविंद्र जयसवाल उर्फ गुड्डू जायसवाल.संतोष जायसवाल.पंकज जायसवाल.शिव कुमार वर्मा.नसीम अख्तर.राजकुमार वर्मा.आबिद शमीम.निक्कू सेठ.पवन सिंह.शिव प्रसाद सिंह.विवेक सिंह.बीरू सिंह. मुहम्मद असद.शाज़ जलाली.राम सेवक जायसवाल.जुगनू जायसवाल.पवन जायसवाल आदि नंदगंज वासियो ने प्रशासन और शासन से शहीदों की धरती नन्दगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …