Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विद्यार्थी परिषद गाजीपुर ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

विद्यार्थी परिषद गाजीपुर ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने 12 जनवरी को होम्योपैथिक कॉलेज रौजा और राजकीय महिला डिग्री कॉलेज महुआबाग में एनएसएस और सेवार्थ विधार्थी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित किया। राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज में डॉ पूजा श्रीवास्तव ने स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुबोधकांत तिवारी जी कहा कि परिषद हमेशा से राष्ट्र चिंतन में कार्य करता है और समाज को एक दिशा देने का कार्य करता है। विभाग संयोजक प्रशांत जी ने कहा की विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर 1949 से विद्यार्थी और समाज के लिए काम करता रहा है स्वामी विवेकानंद जी ने भारतवर्ष का शिकागो में नेतृत्व किया और भारत को विश्व पटल पर युवाओं का देश कहलाने का काम किया। होम्योपैथिक कॉलेज में संचालन कर रहे हैं ईशान पॉल ने कहा विद्यार्थी परिषद जब-जब भारत पर संकट आता है उसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की चिंता किए बगैर समाज के लिए कार्य करने निकल पड़ते हैं और निरंतर सेवा कार्य करते रहते हैं। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रमुख डॉक्टर रवि शेखर सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर विषय रखा उन्होंने कहा विवेकानंद जी 22 वर्ष की अवस्था में देश को पहचान दिलाने के लिए निकल पड़े और अंततः 30 वर्ष की अवस्था में शिकागो सम्मेलन में देश को एक विशेष स्थान दिलाने के लिए कार्य किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कॉलेज की प्राचार्य डॉ सबिता भारद्वाज ने विद्यार्थी परिषद के कार्य को सराहना करते हुए उन्होंने कहा सेवार्थ विद्यार्थी समाज में सेवा बस्ती के लिए कार्य करते आ रहा है आगे भी करता रहेगा ऐसी हमें सेवार्थ विद्यार्थियों से अपेक्षा है। उक्त अवसर पर अवसर पर अंकित अग्रहरि विपुल शिवांशु शुक्ला आदर्श शर्मा अमन डॉ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …