Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / खण्‍ड शिक्षाधिकारी कासिमाबाद को प्रतिकूल प्रविष्टि आदेश, बोली डीएम-एक सप्‍ताह में पूरा करायें अवशेष कार्य

खण्‍ड शिक्षाधिकारी कासिमाबाद को प्रतिकूल प्रविष्टि आदेश, बोली डीएम-एक सप्‍ताह में पूरा करायें अवशेष कार्य

गाजीपुर। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के संतृप्तिकरण की समीक्षा में गत माह की तुलना में कृत कार्यों की न्यून प्रगति वाले विकास खण्ड कासिमाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कायाकल्प के समस्त निर्माणाधीन अवशेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। विकास खण्ड जखनिया, गाजीपुर में अवस्थित ग्राम सभा धर्मागतपुर के पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत निधि के अन्तर्गत आवंटित धनराशि आहरित करने के उपरान्त भी कम्पोजिट वि0 धर्मागतपुर, प्रा0वि0 भरपुरवा तथा प्रा0वि0 छावनी में प्रस्तावित दिव्यांग शौचालय का निर्माण अद्यतन न कराये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी, जखनिया को उक्त प्रकरण की जाँच करते हुए उक्त लम्बित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया जाता है। तत्पश्चात् निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षक-छात्र उपस्थिति, कक्षा में शिक्षण योजना/शिक्षण सामग्री, प्रिंट रिच मेटेरियल के अनिवार्य रूप से प्रयोग हेतु निर्देशित किया गया। जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (डी0टी0एफ0) तथा ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स (बी0टी0एफ0) के सभी सदस्यों को माह जनवरी, 2024 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु कहा गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कम छात्र उपस्थिति पाये जाने पर रेवतीपुर, जमानिया तथा भाँवरकोल के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक व एस0आर0जी0 उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …