गाजीपुर। रामपुर माझा थाना क्षेत्र के शेखपुर पंचायत भवन के पास शनिवार को देर रात सड़क दुर्घटना में शेखपुर गांव निवासी संजय कुमार राम उम्र 30 वर्ष का इलाज के दौरान मौत हो गई तथा अशोक कुमार 30 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो युवक मोटरसाइकिल से शनिवार की देर रात कही जा रहे थे। सङक के किनारे खड़े ट्रैक्टर मे पीछे से टकरा गये जिससे बाइक सवार संजय कुमार व अशोक कुमार राम बुरी तरह घायल हो गया।मृतक का एक वर्ष पूर्व विबाह हुआ था।उसके पास मात्र तीन माह की बच्ची है।मोटर साइकिल का संतुलन बिगङने से पूर्व से खड़ा ट्रैक्टर बोरिंग मशीन मे टकरा गया। ट्रैक्टर चालक सङक के किनारे ट्रैक्टर खङा कर पेसाब करने के लिए उतरा। आनन फानन में लोग घायल को सैदपुर अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान संजय कुमार की मृत्यु हो गई।पत्नी व परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सरसों के तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे पलटा, ग्रामीणों ने काटी चांदी
गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास सरसों के …