Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: हर हाथ को काम-हर खेत को पानी के लिए संकल्पित है स्‍वदेश जागरण मंच- बलराज जी  

गाजीपुर: हर हाथ को काम-हर खेत को पानी के लिए संकल्पित है स्‍वदेश जागरण मंच- बलराज जी  

गाजीपुर। विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी युवा उद्यमिता के विकास में उपयोगी सिद्ध हो। इस हेतु प्रेस वार्ता करते हुए वरिष्ठ प्रचारक स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संपर्क प्रमुख बलराज जी ने कहा कि आज दुनिया का युवा भारत अपने 70 करोड़ से अधिक युवाओं के लिए संकल्पित है हमारे युवा भारत के लिए अवसर है। स्वदेशी जागरण मंच पिछले 30 से अधिक वर्षों से हर हाथ को काम और हर खेत को पानी के लिए सक्रिय है।स्वदेशी जागरण मंच ने युवाओं को युवा अनुकूल बनाने के लिए विशेष रूप से गांव के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए पिछले 20 वर्ष पूर्व स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस से स्वावलंबी भारत अभियान की शुरुआत कर चुका है। जिसका उद्देश्य है कि 1 रोजगार युक्त भारत,2 गरीबी मुक्त भारत, 3 समृद्धि युक्त भारत। आज भारत की 140 करोड़ से अधिक आबादी में 92 करोड़ से अधिक की कार्यशील जनसंख्या है। हम सब गांव जा रहे हैं। किसान उत्पादक संगठन एफपीओ FPO, startup, skill development द्वारा नए-नए अवसर से युवाओं को अवगत करा रहे हैं।इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय परिषद के सदस्य नरेंद्र नाथ सिंह जी ने कहा कि विवेकानंद जी का संबंध गाजीपुर से जुड़ा है। पवहारी बाबा की साधना स्थली हम सभी को विवेकानंद जी से जोड़ती है। इसी को ध्यान में रखकर इस वर्ष विवेकानंद जी के जन्म दिवस को पवहारी बाबा के प्रेरणा स्थान पर मनाने की योजना बनाई गई है। जिसमें युवा संदेश यात्रा, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,चित्रकारिता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा और जिले के सभी इंटर कॉलेज और महाविद्यालयों में इसका आयोजन रहेगा। इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधाकर पांडेय ,प्रांत पूर्णकालिक विवेक चौधरी  ,जिला समन्वयक कैलाश नाथ ,जिला सह  समन्वयक ओमकार राय ,  विभाग पूर्णकालिक अमरेंद्र सिंह ,जिला पूर्णकालिक संकल्प ,जिला संयोजक डॉ मयंक शेखर उपाध्याय. जिला संयोजक मनोज सिंह संघर्ष वाहिनी प्रमुख विशाल सिंह  , गोरखनाथ श्रीवास्तव  , सहित प्रमुख  , वरिष्ठ अध्यापक सुधीर सिंह सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …