गाजीपुर। मौसम में अत्यधिक गलन एवं तापमान में गिरावट की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जनपद के समस्त बोर्डो से संचालित राजकीय असशासकीय सहायता प्राप्त, स्व वित्त पोषित यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसआई बोर्ड के कक्षा एक से 8 तक के विदयालय 1 जनवरी से पांच जनवरी तक बंद रहेंगे। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर कार्यालय के द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है। उन्होने बताया कि जिन विद्यालयो में परीक्षा कार्य , प्रीबोर्ड की परीक्षाएं संचालित है वह चलती रहेगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …