Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने पिंक बूथ का किया उद्घाटन, कहा- बूथ खुलने से छात्राओ की होगी सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने पिंक बूथ का किया उद्घाटन, कहा- बूथ खुलने से छात्राओ की होगी सुरक्षा

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जांगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव मोड़ पर,पिंक बूथ का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।उद्घाटन के बाद स्कूल की छात्राओं,महिलाओं तथा जनसामान्य लोगों से बात करते हुए बताया गया कि पिंक बूथ खुलने के बाद बालिकाओं तथा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर या उन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर वे अपनी समस्या पिंक बूथ पर नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी को बता सकती है जिससे तत्काल उनके खिलाफ अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।छात्राओं तथा महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 1098, 181, 102 इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में इन नंबरों का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा यह बताया गया कि इन नंबरों पर उनके कॉल रिसीव करने के लिए महिला कर्मचारी ही नियुक्त की गई है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,पुलिस उपाधीक्षक नगर थाना प्रभारीय जंगीपुर मय हमाराह मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का दूसरा मैच बलिया तथा आजमगढ़ के बीच सम्पन्न

उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी …