गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज गाजीपुर का बीता हुआ वर्ष 2023 उपलब्धियों भरा रहा। इस वर्ष में रिकार्ड 6 लाख 24 हजार मरीजों को मेडिकल कालेज में इलाज हुआ जबकि पिछले वर्ष 2022 में 4 लाख 8 हजार मरीज देखे गये थे। एक वर्ष में दो लाख 16 हजार मरीजों की वृद्धि हुई है जिसका पूरा श्रेय मेडिकल कालेज के टीम को है, जिन्होने प्रिंसिपल आनंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में अथक प्रयास करके यह रिकार्ड बनाया है। आभा ऐप डाउनलोड करने के मामले में नये बने मेडिकल कालेजों में प्रथम स्थान और यूपी के नये-पुराने सभी मेडिकल कालेजों में सातवां स्थान है। पिछले तीन माह सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में डेंगू के महामारी के समय 950 यूनिट प्लेटनेस मरीजों को दिये गये। 3700 मरीजों का इस वर्ष मेजर आपरेशन हुआ है। जबकि इस वर्ष 14500 हजार से ज्यादा मरीजों का माइनर आपरेशन हुआ है। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि इस भगीरथ कार्य का पूरा श्रेय मेडिकल कालेज के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों का है जिन्होने दिन-रात एक कर के मरीजों की सेवा की और उनकी बेहतर जीवन जीने के लिए सहयोग किया। उन्होने बताया कि अगले वर्ष मेडिकल कालेज के प्रस्तावित योजनाओं में नर्सिंग कालेज, एमआरआई, नया सीटी स्केन मशीन लगाना है। इसके अलावा तीन सौ बेड के अस्पताल को पूर्णत: आधुनिक रुप से संचालित कराना है। साथ ही बताया कि महिला अस्पताल में भी सुविधाएं बढ़ेंगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …