Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डा. संपूर्णानंद की जयंती पर कायस्थ महासभा ने दी श्रद्धांजलि

डा. संपूर्णानंद की जयंती पर कायस्थ महासभा ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे उन्हीं के चंदन नगर स्थित आवास पर महान साहित्यकार,शिक्षाविद् एवं राजनेता डा.सम्पूर्णानन्द जी की जयंती एवं महान वैज्ञानिक शान्ति स्वरूप भटनागर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचारगोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पुर्व महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने इन दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके बतायें रास्तें पर चलने का संकल्प लिया। महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने इन दोनों महापुरूषों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा.सम्पूर्णानन्द जी एक महान साहित्यकार,शिक्षाविद् होने के साथ साथ एक महान राजनेता थे। वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री चुने गये थे। वह 1962में  राजस्थान के राज्यपाल भी बनाये गये। उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि वह अपने चुनाव क्षेत्र में वोट मांगने के लिए कभी भी नही गये। इसके बावजूव वह हमेशा भारी मतो से चुनाव जीतते रहे। इसके साथ साथ जब उनका निधन हुआ तो उनकी शवयात्रा में इतनी जनता उमड़ी कि सड़कों पर तिल रखने की जगह नही थी। उनकी अर्थीं को जनसमुद्र के ऊपर से किसी तरह खिसकाते हुए घाट तक पहुंचाया जा सका। उनकी अर्थी लोगों के सिरों के ऊपर से ऐसे गुजरी जा रही थी कि मानों नदी में नाव चल रही हो। यह उनकी अपार लोकप्रियता का ही प्रमाण था।उन्होंने शान्ति स्वरूप भटनागर को भी नमन करते हुए कहा कि वह वैज्ञानिक और औधोगिक अनुसंधान परिषद के  पहले निदेशक और यूजीसी (विश्वविधालय अनुदान आयोग)के पहले अध्यक्ष थे। उन्हीं के नाम से शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार की स्थापना हुई जो हर वर्ष विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को हर वर्ष दिया जाता है। इस अवसर पर एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक ट्रस्ट केपी ट्रस्ट प्रयागराज (कायस्थ पाठशाला) के पंचवर्षीय चुनाव मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के समर्थित प्रत्याशी डा.सुशील सिन्हा केविजयी होने पर खुशी जतायी गयी। कार्यक्रम के अंत में सैदपुर तहसील अन्तर्गत देवकली ग्राम के रामलीला कमेटी के प्रबंधक अरविंद कुमार श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,मोहन लाल श्रीवास्तव,अमरनाथ श्रीवास्तव ,अनूप श्रीवास्तव,हर्ष श्रीवास्तव,प्रियांशु श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …