Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ नाम और सम्मान के लिए काम करता है- राकेश त्रिवेदी

भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ नाम और सम्मान के लिए काम करता है- राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर। आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं कार्य क्रियान्वयन हेतु भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय छावनी लाइन पर हुई। बैठक में वर्तमान समय में चल रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बिना लोभ- लालच, सिर्फ सेवा भाव से नाम और सम्मान के लिए काम करता है, न कि लाभ के लिए काम करता है।और संगठन इस पर गर्व करता है ।उन्होने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा है तो निश्चित उसको पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं की बड़ी जिम्मेदारी है।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने आगामी कार्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया और बताया कि पार्टी कार्यकर्ता गांव गांव चलकर पार्टी कार्यो तथा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण की योजनाओं के पात्र वंचितों को लाभ से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है।लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के जैसा किसी भी राजनैतिक दल के पास कार्यकर्ता नहीं है जो पार्टी के निर्णय को अपना कर्तव्य मानकर काम करते हैं।काशी क्षेत्र की वरिष्ठ नेता तथा प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की मानिटरींग प्रमुख शालिनी यादव ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन जन तक पहुंचे यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।पुर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम का विस्तार से समीक्षात्मक वर्णन किया।बैठक को क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर तथा पुर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने भी सम्बोधित किया। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।बैठक में लालगंज जिला प्रभारी डा मुराहू राजभर, वृजनन्दन सिंह, प्रो शोभनाथ यादव,श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,बी के त्रिवेदी,रमेश सिंह पप्पू, सरोज मिश्रा, संकठा प्रसाद मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, रूद्रा पांडेय,साधना राय, मनोज बिंद, शैलेश राम,लालसा भारद्वाज, आलोक शर्मा संयोजक आईटी, किरन सिंह, माया सिंह, अविनाश सिंह, नितिश दूबे सहित मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ संयोजक एवं मंडल अध्यक्षों सहित प्रमुख एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओ …