गाजीपुर। यू-डायस पोर्टल पर आनलाइन डाटा फीड करने को लेकर विद्यालय लापरवाही बरत रहे हैं। इसको लेकर अधिकारियों की तरफ से दी जा रही हिदायत और कार्रवाई की हनक भी उन पर नहीं दिखाई दे रही है। काफी समय बीत जाने के बाद भी 129 परिषदीय विद्यालयों का यू-डायस पोर्टल पर डाटा 10 प्रतिशत से कम है। इसको गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया है।जिले में 2269 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1468 प्राथमिक, 352 उच्च प्राथमिक एवं 449 कंपोजिट स्कूल हैं। यू-डायस पोर्टल पर स्कूल से संबंधित सूचना एवं सुविधाएं, टीचर प्रोफाइल में शिक्षकों से जुड़े 34 बिंदुओं एवं स्टूडेंट प्रोफाइल में छात्रों के विषय में 56 बिंदुओं पर डाटा अपलोड करना है। अधिकांश शैक्षिक संस्थानों ने टीचर माड्यूल को पूरा कर लिया है लेकिन स्टूडेंट माड्यूल को पूरा नहीं किया है। फीडिंग के लिए एक सितम्बर से 31 अक्तूबर तक की अवधि नियत की गई थी। इसके बाद नवम्बर माह बीत गया है जबकि दिसम्बर में भी गिनती के दिन शेष हैं। आनलाइन डाटा फीड करने को लेकर विभागीय अधिकारियों की तरफ से बार-बार कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद अध्यापकों पर इसकी हनक नहीं दिखाई दे रही है। हालत यह हैै कि अभी तक 129 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों की तरफ से इसे पूरा नहीं किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों सहित समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / यू-डायस पोर्टल पर डाटा न फीड करने पर 129 परिषदीय विद्यालयो के स्टाफो का बीएसए ने रोका वेतन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …