Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अपने मित्र अजय सिंह शास्‍त्री और संजीव सिंह से मिलें सहकारिता राज्‍य मंत्री जेपीएस राठौर

अपने मित्र अजय सिंह शास्‍त्री और संजीव सिंह से मिलें सहकारिता राज्‍य मंत्री जेपीएस राठौर

गाजीपुर। वैसे तो आपने दोस्ती की बहुत सारी कहानियां सुनी होगीं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने दोस्ती की इस कहानी को जीवंत रखने का काम किया है। उनका विनम्र स्वभाव और दोस्ती के रिश्ते के प्रति अच्छी सोच समाज को अच्छा संदेश देने वाली है। आज हम यहां जेपीएस राठौर के जीवन से जुड़ी कुछ बातों की चर्चा कर रहे है। मालूम हो कि 1995 में जब जेपीएस राठौर, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री है, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आईटी से बीटेक कर रहे थे।इसी दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए करके अजय सिंह शास्त्री और संजीव सिंह बॉबी, जो जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि है, बीएचयू आए, तब जेपीएस राठौर बीएचयू में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले थे। उन्हें चुनाव में जीत दिलाने के लिए अजय सिंह और संजीव सिंह बॉबी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। आखिरकार जेपीएस राठौर के सिर जीत का सेहरा सज गया। इस जीत के बाद जेपीएस राठौर की मित्रता अजय सिंह और बॉबी सिंह से और गहरी होती गई। फिर जेपीएस राठौर बीजेपी के संगठन में चले गए। अजय सिंह शास्त्री और संजीव सिंह बॉबी को भी who में नौकरी मिल गई। उस समय मोबाइल का जमाना नहीं था, इसलिए इन मित्रों का कभी-कभार मिलना होता था।शाहजहांपुर से गाजीपुर की दूरी भी बहुत अधिक थी, इसलिए बार-बार जाना भी संभव नहीं था। जेपीएस राठौर अपनी मेहनत से आगे बढ़ते गए और जब सहकारिता मंत्री बने तो अपना विशेष समय निकाल कर रविवार को अजय सिंह शास्त्री के घर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के साथ गए। जहां उनका शास्त्री के परिवार वालों और मित्रों ने जोरदार स्वागत किया। समय न होने के कारण संजीव सिंह बॉबी से वादा कर के गए कि जब अगली बार आऊंगा तो तुम्हारे वहां चलूंगा। ये जेपीएस राठौर के व्यक्तित्व को दर्शाता है कि वह कितने विनम्र और सज्जन इंसान हैं। इतने बड़े ओहदे पर रहते हुए भी अपने दोस्तों या अपने सहयोगी लोगों को नहीं भूले।आज भी वह फोन पर अपने मित्रों का हाल-चाल लेते रहते है। उनकी हर परेशानी में साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाते हैं। जेपीएस राठौर का यह सरल स्वभाव समाज में इस बात का संदेश देता है कि हर रिश्ते पर दोस्ती का रिश्ता भारी है। जीवन में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता, इसलिए अपने शुभचचिंतकों का हमेशा सम्मान करों और उन्हें कभी मत भूलों। इस दौरान अजय सिंह शास्त्री के घर सहकारिता मंत्री का स्वागत करने वालों मे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल, प्रांशु राय, मोहित श्रीवास्तव, कमलेश सिंह लाला, पंजक राय, अनिल सिंह, सोनी सिंह, मिंटू राय, अविनाश सिंह पप्पू, मयंक सिंह राणा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …