Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पिछड़ो-दलितो के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- विधायक वीरेंद्र यादव

पिछड़ो-दलितो के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह- विधायक वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। मदनपुर में महावीर मंदिर परिसर में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा परम् श्रद्धेय स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मदनपुर गांव के किसान नेता लालू यादव जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जयंती समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जंगीपुर के विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा परम् श्रद्धेय स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदरणीय  चौधरी चरण सिंह जी एक ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने पिछड़ो दलितो और किसानो के बेटों को लेखपाल और पटवारी बनाने काम किए और एक किसान नेता होते हुए किसानों की समस्याओं को समझने का काम किया और किसानों के समस्याओं को  सुनने और समझने काम किए और इसी विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने किसानो के  खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया विधायक ने जयंती समारोह के अन्त में कहा की आज की वर्तमान भाजपा सरकार तानाशाह हो गई है हम लोगों ने चन्द दिनों पहले देखा कि लगभग 150 सांसदों को संसद से निलंबित करके हम सभी के आवाज को दबाने का काम कर रही है इससे हम आपको किसान मजदूर को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़कर इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा।बैठक में उपस्थित रहे मुन्नीलाल राजभर, सिकन्दर कन्नौजिया, शिवमुनि पासी,नथुनी शर्मा, रामबचन बिन्द, किसोर पासवान, रामअवतार प्रजापति, राधे राम, विश्वनाथ पाल, रामधार यादव, शिवपरसन यादव, शंकर बिन्द, सुभाष यादव गुड्डू, चन्द्रावली यादव, रामबदन यादव, रामप्रकाश यादव, मुलायम यादव, हरेन्द्र यादव लालू, मनोज यादव,मेवा यादव प्रधान, सुनील यादव, विरेन्द्र यादव बब्लू, सुनील यादव सोनू इत्यादि लोग उपस्थित रहे संचालन जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओ …