गाजीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूसंश द्वारा संचालित केएसवी कालेज आफ फार्मेसी मरदापुर सादात में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें कुल 244 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से कुल 108 विद्यार्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। चयनित होने वालों में डी फार्मा के 87 और जीएनएम के 21 विद्यार्थी शामिल रहे। सेलेक्शन लेटर पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा और पैरामेडिकल के छात्रों का कैंपस सेलेक्शन होना कोई नई बात नहीं है। यहां से प्रति वर्ष हजारों छात्र-छात्रा कैंपस प्लेसमेंट से लाभान्वित होते हैं। रोजगार की समस्या का समाधान कृष्ण सुदामा कैंपस से ही होना पूरे पुर्वांचल से आये हुए छात्रों के लिए सौगात साबित हुआ। संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने सभी सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। साथ ही विफल हुए छात्रों को और प्रयास करके अगली बार सफलता हासिल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य विमल सिंह, डॉ. रामअवध यादव, पालीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल इंजी. दिलीप राठौर, लक्ष्मी, रोमा, नन्दिनी, राजेश, सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …