Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे एमआर

मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहे एमआर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन के मातृ संगठन, फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में केन्द्र सरकार से पांच सूत्रीय और दवा कंपनियों से तीन सुत्रीय मांगों के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तावित आखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में गाजीपुर ईकाई के सैकड़ो सदस्य एक दिवसीय हड़‌ताल पर रहे। गाजीपुर इकाई कार्यालय पर आयोजित आम सभा में सैकड़ो साथियों ने प्रतिभाग किया और हड़‌ताल को अपना नैतिक समर्थन दिया। सभा का उद्‌घाटन ईकाई अध्यक्ष काम. चंदन कुमार राय ने किया और संचालन जिला मंत्री काम मयंक श्रीवास्तव ने किया। सभा में स्टेट सेक्रेटरी काम. आर. एम. राय ने हड़ताल की 8 आठ सूत्रीय मांगो पर प्रकाश डालते हुए बताया की, सेल्स रिप्रेंटेटीव के लिए बने कानून SPE ACT (1976) को खत्म करने की केंद्र सरकार की नियत पर सवाल उठाया, इसके अलावा डाटा प्राइवेसी, दवाओं के दाम पर लगाम लगाने तथा जीएसटी की दरों को हटाने, विभिन्न सरकारी स्वास्थ केन्द्रो पर दवा प्रतिनिधियों के प्रवेश को निर्बाध करना, और आदर्श कार्य प्रणाली की पद्धति सुनिश्चित करने जैसे प्रमुख मुद्दो पर अपनी राय रखी। राज्य कार्यकारिणी सदस्य काम. मो. अफजल ने दवा कंपनियों से लंबित तीन सूत्रीय मुख्य मांगों जैसे दवा प्रतिनिधियों के खिलाफ तमाम तरह से हो रहे शोषण और अनैतिक कार्य का दबाव, सेल्स टारगेट हर हाल में पुरा करना विभिन्न तरह के फार्मेटों को भरने का अतिरिक्त कार्य, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के द्वारा निगरानी और जीपीएस द्वारा ट्रेकिंग, और सभी तरह के कार्यस्थलों पर प्रवेश सुनिश्चित करने जैसे पर मांगों पर अपनी बात साथियों के बीच रखी। इसके अलावा दवा प्रतिनिधियों की पुरानी लंबित मांगों जैसे 44 श्रम कानुनो  को चार लेबर कोड्स में बदलने के फैसले को वापस लेना, जीडीपी का 5% बजट जन स्वास्थ्य हेतु  आवंटित करना जैसे मांगो को भी दोहराया। सभा में संजय यादव(वेटेनरी), अहमद, राघवेन्द्र राय, अरुण राय, अभिषेक तिवारी, प्रवीण तिवारी, आशिष राय, अनिल शुक्ला, देव यादव, प्रेमचंद्र, हरिशंकर गुप्ता, प्रवेश कुमार, अमित शुक्ला, प्रिंस गिरी, नागेन्द्र त्रिपाठी, रविकांत शर्मा, अनिल यादव, अमन त्रिपाठी, पवन यादव, अंकित राय अमित शर्मा, अविनाश सिंह, गिरिजाशंकर, राजेश तिवारी, सौरभ गुप्ता, अमृत राय, मनोरंजन सिंह, अविनाश शर्मा, आरपीएस यादव, संजय विश्वकर्मा, सुनिल राय, राकेश त्रिपाठी, शिवम गुप्ता, मोहित गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, हेमन्त विशाल, कृष्णा शर्मा, निखिल श्रीवास्तव, रईम आलम, राजू चौरसिया विकास वर्मा, समेत सैकड़ो साथियों ने हड़ताल को समर्थन दिया सभा में वेटेनरी के भी साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …