Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: नापी कर रहें राजस्‍व और पुलिस टीम पर पथराव करने वालें तीन गिरफ्तार

गाजीपुर: नापी कर रहें राजस्‍व और पुलिस टीम पर पथराव करने वालें तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 17.12.2023 को मुख्तार यादव राजस्व निरीक्षक घरिहां तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा ग्राम दुधौडा में उपजिलाधिकारी कासिमाबाद के न्यायालय से पारित आदेश दिनांक 06/10/2023 के अनुपालन में धारा 24 उ0प्र0 रा0सं0 के तहत ग्राम दुधौडा में आराजी सं 630 रकबा 2.072 हे0के की नापी व पत्थर गडी राजस्व व पुलिस टीम द्वारा कराये जाने के दौरान अभियुक्तगण द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए कार्य सरकार मे अवरोध उत्पन्न किया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी राजस्व निरीक्षक मुख्तार यादव द्वारा तहरीर प्राप्त हुआ । तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 325/2023 धारा 353/504/506  भादवि बनाम 1.आलोक सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह 2. अर्जुन राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर 3. श्याम सुन्दर राजभर पुत्र दुर्जन राजभर निवासी गण दुधौडा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 18.12.2023 को उपजिलाधिकारी कार्यालय व तहसील कासिमाबाद परिसर में अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपने विरुद्ध पंजीकृत मुकदमे को लेकर हुडदंगई तथा कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न किया जा रहा था । जिसकी सूचना प्राप्त होने प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए व 0उ0नि0 रविप्रकाश व पुलिस टीम द्वारा तहसील परिसर में पहुंचकर अभियुक्तगण उपरोक्त को तहसील कासिमाबाद परिसर से समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुध्द विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु रवाना किया गया ।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्त:- 1.आलोक सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दुधौडा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर। 2. अर्जुन राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम दुधौडा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर। 3. श्याम सुन्दर राजभर पुत्र दुर्जन राजभर निवासी  दुधौडा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …