गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) गाजीपुर की नवीन जिला कार्यसमिति का निर्वाचन एवं शैक्षिक संगोष्ठी शुभम पैलेस गाजीपुर में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में संगोष्ठी में “मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ”, “कर्तव्य बोध दिवस” एवं निपुण भारत योजना के विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। “मेरा विद्यालय मेरे तीर्थ” के अंतर्गत 9 शिक्षकों को तथा निपुण भारत योजना की सफलता में योगदान देने वाले 7 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन कार्यक्रम प्रक्रियाबद्ध संपादित हुआ जिसमें 15 पदों पर नामांकन दाखिल हुए निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय प्रादेशीय मंत्री ने प्रदेश मंत्री भगवती सिंह को दिया है जिसके परिणाम की घोषणा प्रांत द्वारा अनुमोदन उपरांत की जाएगी। जिले में ठप्प संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन हेतु प्रदेश महामंत्री से भगवती सिंह ने सात सदस्यीय जिला संयोजक मंडल नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। जिसमें श्री दिग्विजय सिंह जिला संयोजक तथा जिला सह-संयोजकों में दिवाकर सिंह, नीतू वर्मा, कौशल कुमार सिंह, कृष्णानंद राय, राधेश्याम सिंह यादव, दिवाकर सिंह काकन को बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री श्री भगवती सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए अवगत कराया की 12 जनवरी से 23 जनवरी तक (विवेकानंद जयंती व सुभाष जयंती के मध्य) इन 15 दिवसों में प्रत्येक इकाई को “कर्तव्य बोध दिवस” तथा व्यास पूर्णिमा को “गुरु वंदन दिवस” एवं वर्ष के अंत 31 दिसंबर को प्रति वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर “राष्ट्र गौरव दिवस” कार्यक्रम संगठन निमित्त करता है। श्री सिंह ने संगठन की रीति-नीति तथा माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर दी गई समस्याओं एवं अन्य प्रमुख समस्याओं को प्रकाश डालें। प्रदेश मंत्री सुरेंद्र कुमार पाण्डेय एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री शशांक कुमार पाण्डेय मंडल प्रभारी वाराणसी ने विस्तार पूर्वक अवगत कराया कि संगठन शिक्षक समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक विरासत, पारिवारिक समरसता के साथ-साथ मुख्य रूप से राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत कार्यक्रम करके जन जागरण करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं यशवंत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री आनंद कुमार सिंह, संगठन निष्ठ अमित कुमार राय तथा गाजीपुर जनपद के मानवेंद्र सिंह, नीतू सिंह, योगेंद्र पटेल, विवेक यादव, राकेश रंजन, अविनाश सिंह, विनोद मौर्य, अंकित राय, अरविंद यादव, श्रीकांत मिश्रा, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, रिचा सिंह, विपिन सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक गौरव, पंकज यादव, अखिलेश यादव, अतुल सिंह, वरुण दुबे, मंजीत बहादुर सिंह इत्यादि हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिवाकर सिंह काकन ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री दिग्विजय सिंह द्वारा आए हुए शिक्षक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …