गाजीपुर। जंगीपुर में पैसे के लेन देन को लेकर पैसा ना देने के मामले में एक महिला ने दूसरी महिला के घर पर ताला जड़ उसे बंधक बना लिया वही मां सहित बच्चों को घर के बाहर निकाल दिय। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदी महिला को छुड़ाकर उसके बंद पड़े घर को खुलवाया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर करवाई में जुट गई। नगर के वॉर्ड नंबर 3निहाल नगर निवासिनी अंजुम आरा किसी प्राईवेट समूह बैंक में एजेंट के तौर पर कार्य करती है! तहरीर के लिखे आधार पर अंजुम आरा ने नगर के वॉर्ड नंबर 7गोविन्द नगर निवासीनी मदीना पति अब्दुल को कुछ माह पहले उधार के तौर पर समूह का कई किस्तों में लगभग डेढ़ लाख रूपया दिया था लेकिन मदीना ने तय समय पर अंजुम को पैसा नहीं दिया! ईधर अंजुम के ऊपर बैंक वालो का पैसा देने को लेकर बार बार दबाव बन रहा था! रविवार की सुबह अंजुम ने मदीना के घर पहुंचकर उससे पैसे की मांग की तो मदीना ने हर बार की तरह इस बार भी टाल मटोल करने लगी! इससे नाराज होकर अंजुम ने मदीना और उसके बच्चो को घर से बाहर निकालकर घर के दरवाजे पर ताला जड़ उसको रस्सी से बांध दिया यह नाराज देख आस पास के लोग भी मौके पर जुट गए! किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया! सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बंधक महिला को छुड़ाकर मौके पर बंद घर को खुलवाया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …