Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जर्जर सड़क से जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामवासी बेहाल

जर्जर सड़क से जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामवासी बेहाल

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा स्थित ग्राम रसूलपुर कंधवारा जो की सरया के नाम से भी प्रसिद्ध है आज अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जो की बैसो नदी के पास ही स्थित है इस पर इस पर स्वर्गीय कैलाश यादव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक छोटी सी पुलिया का भी निर्माण किया गया है जो अरखपुर परवा जंगीपुर वह रसूलपुर कंधवारा बैदापुर चट्टी व भवरी गाजीपुर घाट को गाजीपुर घाट को जोड़ने का कार्य करता है बीते कई दशकों से आज वहां के निवासी इस सड़क की दुर्दशा से छुटकारा नहीं पा रहे हैं क्योंकि इस पुलिया पर प्राइवेट वाहनों के साथ-साथ स्कूली वाहन व 108 (एम्बुलेंस) की गाड़ियों का भी आगमन रहता है जो की बड़ी दुर्घटना का शिकार बन सकती है जिस सड़क को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है एक तरफ मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ गड्ढे में सड़क है कि सड़क में गड्ढा यह जान पाना भी मुश्किल है अगर इस सड़क का निर्माण जल्द ही नहीं कराया जाता है तो बाध्य होकर इन गांवों के सभी नागरिक व्यापक धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने का कार्य करेगा  इसकी सूचना विश्वकर्मा बीग्रेड के जिला अध्यक्ष श्री चंदन विश्वकर्मा ने दिया और साथ ही कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य नहीं हुआ तो बाध्य होकर बड़ाआंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सहित उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। अमित बिन्द रवि यादव मुकेश यादव भरत शर्मा अरविंद राम अवध राम दुक्कु बिन्द रीता विश्वकर्मा बबलू विश्वकर्मा अमित राम सुरेश बिन्द आदि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …