Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक स्‍व. कृष्‍णानंद राय के 18वें शहादत दिवस पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले सांसद वीरेंद्र मस्‍त-मुहम्‍मदाबाद के विकास के लिए दी प्राणों की आहूति

विधायक स्‍व. कृष्‍णानंद राय के 18वें शहादत दिवस पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले सांसद वीरेंद्र मस्‍त-मुहम्‍मदाबाद के विकास के लिए दी प्राणों की आहूति

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय की शहादत दिवस के अवसर पर बुधवार को  उनके साथ शहीद हुए मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय श्याम शंकर राय स्वर्गीय रमेश राय निर्भय उपाध्याय शेषनाथ पटेल अखिलेश राय मुन्ना यादव के चित्र पर भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न दलों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी । ज्ञात होगी की 19 वर्षों से लगातार स्वर्गीय कृष्णानंद राय के इस शहादत दिवस कार्यक्रम में इलाके एवं देश प्रदेश से अनेक पार्टी कार्यकर्ता एवं उनके शुभचिंतक इस शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इसी क्रम में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि स्व. कृष्णानंद की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी कृष्णानंद राय अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया था उन्होंने कहा कि स्वर्ग कृष्णानंद राय ने पैसे और पिस्तौल की नोक पर राजनीति करने वाले लोगों से लोहा लेने का काम किया और उनकी शहादत का ही परिणाम है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। और हमारी सरकार का ही देन है कि आतंकवादी जेल के सलाखों के पीछे है उन्होंने स्वर्गीय कृष्णानंद राय की शहादत को अमर बनाने के लिए सांसद निधि से एक करोड़ एक लाख रुपए से उनके नाम पर विकास कार्य किए जाने की घोषणा की। कृष्णानंद राय की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायिका अलका राय ने कहा कि आपके लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय गाजीपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल को आतंकवाद से आजाद करने के लिए सीने पर गोली खाई थी । पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के हत्यारे जरूर फांसी के फंदे पर लटकेंगे वर्तमान समय में प्रदेश पूरे प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा हो चला है अब इलाके में सिर्फ विकास की गंगा बह रही है पूर्व मंत्री आनंद शंकर शुक्ला ने कहा कि गाजी मूर्ति भांजा को की उपाधि है इसलिए गाजीपुर का नाम बदलना अति आवश्यक है उन्होंने मोहम्मदाबाद एवं गाजीपुर का नाम बदलने की मांग की उन्होंने उपस्थित जनता से संकल्प दिलवाया और आतंकवाद का हमेशा खत्म करने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। सप्त शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोग मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिंह ने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने के लिए हमें आपसी मतभेद भूलने होंगे। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह कृष्ण बिहारी राय पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय राजेश रायबगी विनोद अग्रवाल मोहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय बाराचवर प्रमुख विजेंद्र सिंह रेवतीपुर प्रमुख राहुल राय भांवरकुल ब्लाक  प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना पीयूष राय विजय शंकर राय दिनेश अग्रवाल लोकेश राय प्रभु आदि लोग शामिल रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …