Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गजीपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएम से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

पीजी कालेज गजीपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएम से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल ने छात्रसंघ चुनाव अतिशीघ्र कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिलकर किया वार्ता । छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से छात्रसंघ चुनाव अनिवार्यतः कराने हेतु उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशों एवं शिक्षा मंत्री भारत सरकार तथा उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों का जिक्र किया था,जिसपर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा था कि हम शासन से पत्राचार कर एक सप्ताह के अंदर शीघ्र अतिशीघ्र चुनाव कराने हेतु महाविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे, उसी सन्दर्भ में आज छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल मिला। छात्र नेता डॉ शम्मी सिंह ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व छात्रसंघ चुनाव कराने में सहयोग करने हेतु प्रतिनिधि मंडल डीएम महोदया आपसे मुलाकात किया था आपने शासन से पत्राचार कर इस सन्दर्भ में शासन कि निर्देश प्राप्त करने हेतु समय लिया था यह मौलिक एवं लोकतांत्रिक अधिकार है आप छात्रसंघ चुनाव कराने में सहयोग करें।पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में आप छात्रसंघ चुनाव कराकर पूरे प्रदेश के प्रशासन हेतु एक नजीर पेश करिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया ने छात्रसंघ चुनाव कराने में सहयोग करने हेतु एडीएम प्रशासन को महाविद्यालय प्रशासन के साथ बैठकर चुनाव तिथि सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। और छात्रसंघ चुनाव कराने में अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल में शामिल छात्र नेताओं मे डां शम्मी सिंह, पूर्व पुस्तकालय मंत्री शिवम उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी,हरिओम दूबे, शशांक उपाध्याय, अभिषेक राय, आकाश कुमार चौधरी,अभिषेक कुमार,विकास यादव,शैलेश यादव, राहुल सिंह इत्यादि मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शिव महापुराण कथा में बोले स्वामी अमरेश्वरानंद, कहा- अपने बच्चो को दें अच्छे संस्कार

गाजीपुर। नंदगंज बाजार में स्थित साईनाथ मैरेज हाल में चल रही शिव महापुराण कथा में …