गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल युनिवर्सिटी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फार्म भरने का कल 17 नवंबर अंतिम मौका है।यह जानकारी देते हुए गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार बीए, बीएससी, बी.कॉम, एम.ए, एम.एससी, एम.काम प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा था जिसकी अन्तिम तिथि समाप्त हो गयी थी और बहुत से छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो गए थे, ऐसे छूटे हुए छात्रों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तरित करते हुए अन्तिम तिथि 17 नवंबर कर दी है, जिससे छूटे हुए छात्र परीक्षा फार्म भर सकें, इसके बाद परीक्षा फार्म भरने का अवसर नहीं दिया जाएगा, विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल युनिवर्सिटी की परीक्षाएं 21 नवंबर से निर्धारित हैं।जो भी छात्र-छात्राएं अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरे हैं वह किसी भी परिस्थिति में 17 नवंबर तक परीक्षा फार्म भर के उसकी प्रिंट कापी अपने कालेज पर जमा कर दें अन्यथा आप परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं जिसके लिए छात्र-छात्रा स्वयं जिम्मेदार होंगे, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज बहादुरगंज गाजीपुर: 17 नवंबर तक परीक्षा फार्म भर सकते है वंचित छात्र
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …