गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही सामाजिक और राष्टीय महत्व के विषयो में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। उसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित चंद्रशेखर सेवा बस्ती के बच्चो के मध्य सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मिष्ठान और फुलझड़ी वितरित कर दिवाली मनाई। इस अवसर पर जिला संयोजक शिवांशु जी ने बताया की भगवान श्री राम ने 14 वर्षो के वनवास के दौरान रावण समेत सभी आसुरी शक्ति का समूल नाश कर वसुधा को भार और पाप मुक्त कर धर्म को पुनः प्रतिष्ठित कर अयोध्या वापस आने के उपरांत प्रथम बार इस समष्टि में दीपावली मनाई गई और तब से अब तक लगातार लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के आगमन की खुशी दीपो से अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सजा कर मनाते हैं। नगर सह मंत्री ईशान ने बताया की भगवान राम का पूरा जीवन सामाजिक समरसता और शोषित तथा वंचितों के उद्धार को समर्पित था इसलिए हम उनके अनुगामी होने के नाते सेवा बस्तियों में ही त्योहार मनाकर उसकी सार्थकता मानते है। इस अवसर पर आकांक्षा, आशुतोष, ईशान, अमन, कृष, आदर्श, ऋतिक, सौरभ और सनी समेत कई कार्यकर्ता और बस्ती के निवासी उपस्थित रहे। मिठाई और फुलझड़ी पाकर बच्चो के चेहरे खिल गए।