ग़ाज़ीपुर।नंदगंज से शादियाबाद को जाने वाले मार्ग की खस्ता हाल है । लोगो को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।सरकार एक तरफ गड्डा मुक्त बनाने का प्रयास कर रही है वही दूसरी तरफ उक्त सड़क की हालत देखी नही जाती।गिट्टी उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गए है ।दुकानों और घरों का पानी उसमे लगा हुआ है ।लोगो का पैदल चलना दूभर हो गया है।साईकिल और बाइक सवार गिर कर चोटिल हो जा रहे है ।रात्रि के अंधेरे में उस पर चलना और भी कठिन है।उस मार्ग से हमेशा आना जाना लगा रहता है ।इस सड़क की खस्ता हाल पर जन प्रतिनिधि भी ध्यान नही दे रहे है।क्षेत्र के लोगों शासन से उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगो को राहत मिल सके।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …