Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आपदा से बचाव हेतु मास्‍टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, डीएम गाजीपुर ने किया शुभारंभ

आपदा से बचाव हेतु मास्‍टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, डीएम गाजीपुर ने किया शुभारंभ

गाजीपुर। भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद की सभी ग्राम पंचायतो, विद्यालयों/स्कूलो, डिग्री कालेजो में जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मास्टर ट्रेनर्स का  प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी शुभारम्भ किया गया। यह प्रशिक्षण आदर्श बौद्ध इण्टर कालेज छावनीलाईन में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 08 नवम्बर, 2023 से 24 नवम्बर, 2023 तक अवकाश तिथि छोड़कर संचालित रहेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिनांक को तहसील सदर, सैदपुर, जमानियॉ, जखनियॉ, सेवराई, एवं कासिमाबाद के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षको द्वारा मास्टर टेªनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदाओं को न्यून करने तथा आपदा घटित होने के उपरान्त त्वरित  सहायता दिये जाने के बारे में सभी को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान जूट के बैग में किट तैयार कर वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने  विद्यालय परिवार को सहयोग के  लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम आयोजति टीम मे मुख्यतः अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह एवं उनके नियंत्राणाधीन कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया गया। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा पूरी निष्ठा से आपदा राहत कार्य करने हेतु प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु ऊर्जावान एवं प्रेरणाश्रोत के रूप में वाणी को विराम दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय आपदा विशेषद ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …