Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कृष्ण सु्दामा ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. विजय यादव को दैनिक जागरण समाचार पत्र ने एक्सीलेंस इन प्रोफेशन एजुकेशन अवार्ड से किया सम्मानित

कृष्ण सु्दामा ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. विजय यादव को दैनिक जागरण समाचार पत्र ने एक्सीलेंस इन प्रोफेशन एजुकेशन अवार्ड से किया सम्मानित

गाजीपुर। कृष्‍ण सु्दामा ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. विजय यादव देश के सबसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण ने एक्‍सीलेंस इन प्रोफेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्‍मानित किया है। किसान के घर पैदा हुए डा. विजय यादव ने 2004 में सादात में कृष्‍ण सुदामा डिग्री कालेज की स्‍थापना किया और ग्रामीण अंचलों में बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा दिलाने में सराहनीय योगदान दिया। इस कालेज में कई प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीएड, बीटीसी की पढ़ाई शुरु हो गयी। इसके बाद डा. बीआर अम्‍बेडकर पालिटेक्निक कालेज सादात की स्‍थापना हुआ। जिसके छात्र-छात्राएं आज भी देश प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। इसके बाद केवीएस कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल, केवीएस कालेज आफ आयुर्वेदिक एंड मेडिकल साइंस एवं रिसर्च सेंटर की स्‍थापना हुई। कृष्‍ण सुदामा कालेज आफ फार्मेसी की स्‍थापना कर डा. विजय यादव ने मेडिकल और तकनीकी शिक्षा को ग्रामीण अंचल में गरीब होनहार छात्रों के बीच पहुंचाया। 2012 में वाराणसी के कैथी में मारकंडेय महादेव के आशीर्वाद से डा. विजय इंस्‍टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड टेक्‍नोलाजी पालिटेक्निक कालेज का शुभारंभ हुआ। इसके बाद डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्‍थाना हुई। डा. विजय कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल में एएनएम और जीएनएम की शिक्षा प्रदान की जाती है। डा. वंदना कालेज आफ फार्मेसी में बी-फार्मा, डी-फार्मा की शिक्षा प्रदान की जाती है। इसी क्रम में कृष्‍ण सुदामा संस्‍थान में बीएड और बीटीसी की शिक्षा प्रदान की जाती है। अवार्ड मिलने पर डा. विजय यादव ने बताया कि हमारा जन्‍म एक किसान परिवार में हुआ है। मेरा पैतृक व्‍यवसाय खेती-बारी है। उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने के बाद हम नौकरी की तरफ नही भागे बल्कि हमारे मन में किसान, गरीब व असहाय परिवार के बच्‍चों के प्रति काफी पीड़ा थी क्‍योंकि यह बच्‍चे धन के अभाव में उच्‍च शिक्षा या तकनीकी व मेडिकल शिक्षा नही पढ़ पाते थे। इसीलिए हमने बड़ों के आशीर्वाद से सादात में उच्‍च शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल और तकनीकी शिक्षा के संस्‍थान खोलें। इसके बाद हमने मारकंडेय महादेव के आशीर्वाद से कैथी में मेडिकल, तकनीकी और उच्‍च शिक्षा का कालेज खोला। इन कालेजों में गरीब, असहाय परिवार के बच्‍चों को पढ़ाने के लिए हर संभव व्‍यवस्‍था की जाती है। हमारा प्रयास रहता है कि कोई भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पैसे के अभाव में रुकने न पाये। जिसका परिणाम है कि हजारों गरीब प्रति‍भावान छात्र-छात्राएं देश-प्रदेश के सरकारी, गैर सरकारी संस्‍थानों में कार्यरत हैं और देश की सेवा में लगे हुए हैं। उन्‍होने बताया कि हमारा उद्देश्‍य शिक्षा को व्‍यवसाय बनाना नही है। बल्कि शिक्षा से समाजसेवा करना है। सादात कैम्‍पस में विगत पांच वर्षों से लगभग आठ हजार गरीब, असहाय लोगों का निशुल्‍क नेत्र आपरेशन कराया गया जिन्‍हे चश्‍मा और दवा भी मुफ्त में उपलब्‍ध करायी गयी। हर वर्ष जाड़े में निशुल्‍क आपरेशन सादात में होता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …