Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर के छात्रनेताओ का जारी रहा तीसरे दिन आमरण अनशन

पीजी कालेज गाजीपुर के छात्रनेताओ का जारी रहा तीसरे दिन आमरण अनशन

गाजीपुर। पीजी कॉलेज के प्रांगण में 32 सूत्रीय मांगों को लेकर चल  अनिश्चितकालीन धरना का इक्कीसवें दिन आमरण अनशन के तीसरे दिन भी अनशन जारी रहा है। आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में दीपक उपाध्याय,आकाश चौधरी, निखिल राज भारती, अभिषेक चौरसिया, शैलेश यादव, अमृतांश बिन्द, प्रिंस प्रजापति, धन्नजय कुशवाहा,निलेश बिन्द, आरती बिन्द है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने को विवश हुए हैं आमरण अनशन में बैठे किसी भी छात्र कि तबियत बिगड़ती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की होंगी। छात्रों कि प्रमुख मांग मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव कराने, प्राचार्य के महाविद्यालय में समय से आने कि मांग, टीसी चरित्र शुल्क कम करने कि मांग,बीपीई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर प्रवेश लेने,अवैध वसूली बंद करनें, बीपीई का रिजल्ट जारी करने कि मांग,फीस वृद्धि वापस लेंने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पुस्तकें उपलब्ध कराने, कालेज कि वेबसाइट पर सभी सूचना और नई फीस विवरण उपलब्ध कराने, कालेज के कैमरों को ठीक करने के साथ ही महाविद्यालय के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,साइकिल स्टैंड फीस कम करने, कालेज कि वेबसाइट को सरल करने, कालेज की वेबसाइट पर शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय में आफलाइन शिकायत काउन्टर बनाने, स्नातक द्वितीय,तृतीय स्नातकोत्तर द्वितीय में प्रवेश फार्म शुल्क निशुल्क करने, आरो वाटर मशीन लगाने कि मांग,महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनायें तथा सभी शिक्षक व कर्मचारी समय से आने व विभाग खोलने सहित आदि मांग है। धरना में शामिल राहुल कुमार,आलोक कुमार राय,सुजीत यादव,हरिओम सिंह यादव,संदीप चौहान,अनूप यादव,नितेश कुमार , अमित चौधरी,राकेश यादव,बृजेश यादव,विकास तिवारी, विकास यादव आदि छात्र मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …