गाजीपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, पी0जी0 कालेज, गाजीपुर द्वारा उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स प्रसंस्करण पैकिंग सह विपणन केन्द्र की स्थापना हेतु उ0प्र0 शासन में प्रस्ताव प्रेषित किया गया। मुख्य सचिव, कृषि, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की आयोजित बैठक में मिलेट्स प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु प्रस्ताव के चयन पर अनुमोदन प्रदान किया गया। मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र की स्थापना हेतु चयन पत्र एवं 95 लाख रूपये का डमी चेक का वितरण दिनांक 27 अक्टूबर को आयोजित श्री अन्न महोत्सव, जुपिटर हॉल, इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनउ के उद्घाटन सत्र के दौरान यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं कृषि मंत्री के द्वारा अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता उ0प्र0 शासन एवं चेयरमैन कृषि विज्ञान केन्द्र, पी0जी0 कालेज, गाजीपुर की उपस्थिति में केन्द्र के सीनियर साइंटिस्ट एण्ड हेड/प्रभारी डॉ0 विनोद कुमार सिंह को प्रदान किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, पी0जी0 कालेज, गाजीपुर में मिलेट्स प्रसंस्करण पैकिंग सह विपणन केन्द्र की स्थापना से जनपद के किसानों में खुशी है। यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कृषि मंत्री द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, पी0जी0 कालेज, गाजीपुर द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान केन्द्र के श्री आशीष कुमार बाजपेयी, आशुतोष सिंह उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / मिलेट्स प्रसंस्करण इकाई की स्थाापना के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज को मिला 95 लाख रुपया
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …