Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समाज की सेवा के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़ा मिलूंगा- राजकुमार पांडेय

समाज की सेवा के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़ा मिलूंगा- राजकुमार पांडेय

गाज़ीपुर। नवयुवक रामलीला समिति ब्राह्मणपुरा द्वारा गुरुवार के दिन भरत मिलाप नामक लीला का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि समाजवादी नेता व पूर्वांचल युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय रहे। करंडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा ब्राह्मणपुरा में रामलीला मंचन की वर्षों पुरानी परंपरा है। इसके जनक पंडित श्रीकांत मास्टर थे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष नीलेश दुबे की देखरेख में लीला मंचन शुरू हुआ। पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल लीला संपन्न हुई। विजयादशमी के उपरांत भव्य भरत मिलाप के आयोजन की परंपरा रही है। उसी के अनुरूप इस वर्ष भी भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम की झांकी रामलक्ष्मण जानकी मंदिर से चली और भरत की झांकी तिवारीपुर के काली माता मंदिर से आई। राज्याभिषेक के अवसर पर भोले नाथ का गणों के साथ आगमन काफी आकर्षक रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पांडेय ने राम के आदर्श को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। स्वागत कार्यक्रम से गदगद श्री पांडेय ने कहा कि रामलीला समिति और समाज की सेवा के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़ा मिलूंगा। उनका कहना था कि मैं नेता नही अपितु बेटा हूं। इस मौके पर शशिकांत दुबे, सुरेश लाल श्रीवास्तव, आनंद दुबे, बृजेश मिश्रा, रविकांत दुबे, चंद्रलेश दुबे, संजय वर्मा, सर्वानंद दुबे, मनमेंद्र दुबे, नीतीश दुबे, प्रधान वंशी राम, छत्रपति दुबे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश तिवारी व संचालन सतीश दुबे ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

यूपीसीए के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …