गाजीपुर। लंका मैदान, गाजीपुर मे 5 नवम्बर को प्रस्तावित बिंद एकता महा सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए आज भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज बिंद के नेतृत्व मे जन जागरण हेतु फुल्लनपुर से रथयात्रा निकाली गई । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज बिंद ने रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो फतेहपुर सिकंदर, मिठठनपारा, गोड़ा, गौसाबाद, मिश्रौलिया, पंचवटिया, ढेढ़गांवा इत्यादि गांवों में भ्रमण कर लोगों से सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुरेश बिंद, अशोक बिंद,गुलाब बिंद, मुसाफिर चौधरी, संजय बिंद,भृगुनाथ बिंद,फुलगेन बिंद,ओपी बिंद,लाका बिंद, सुमंत बिंद, वकील बिंद, अभिषेक, योगेन्द्र,सूरज, राकेश बिंद, ऋषिकेष बिंद, बृजेश बिंद, तथा रामविलास बिंद आदि उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …