गाजीपुर। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में चल रही रामकथा में कथा वक्ता ललित गिरि शास्त्री जी महाराज ने हनुमान का लंका दहन प्रसंग का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कलयुग में हनुमान जी भक्ति ही लोगो को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है। श्री शास्त्री जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जीवन मे श्रीराम का कृपा के बिना कोई भी सुख सुविधा प्राप्त नही हो सकती है।श्रीराम की कृपा प्राप्ति के लिए हमे हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए। कलियुग में हनुमान सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात है। लंका दहन की कथा सुनाते हुए ललित गिरी शास्त्री जी महाराज ने कहा कि हनुमान अशोक वाटिका पहुचकर उसे उजाड़ देते हैं। तब मेघनाद हनुमान को पकड़ लेता है। रावण के आदेश पर हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है। हनुमान उसी आग से सारी लंका को जलाकर राख कर देते हैं। इन सभी प्रसंगों को कथा व्यास ने संगीतमय चौपाइयों के साथ सुनाया ।अंत मे आरती और प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर शिक्षक हेमनाथ राय , राजेश राय बागी, आशीष राय सिंटू, जयप्रकाश राय,जयशंकर राय, गायक कल्पनाथ यादव, जानवी सिंह , नितेश तिवारी , प्रेमनाथ शुक्ला, दीपू राय, शशिकांत यादव, सन्नी राय ,पंकज पाल ,राजू राय आदि श्रद्धालु शामिल रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …