गाजीपुर। जनपद में, क्रिकेट के गौरवशाली इतिहास को स्थापित करने वाले ,अपनी मेहनत और कर्म के बदौलत देश भर में ,क्रिकेट के लिए सम्मान पाने वाले, संजीव कुमार सिंह बंटी ने क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में ,सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के प्रबंध निदेशक को गाजीपुर के लिए संरक्षक नियुक्त किया है ।यह समाचार हम सभी के लिए अत्यंत गौरवशाली है और गाजीपुर जनपद में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज गाजीपुर की सभी संस्थाओं की ओर से लगभग तीन चार बसों से वर्ल्ड कप को देखने के लिए २०० विद्यार्थी उत्साहित होकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहुंच कर मैच का आनंद ले रहे हैं ।इस सारे प्रबंध के लिए क्रिकेट से जुड़े हुए सभी अपने अभिभावकों के प्रति और गाजीपुर में काम करने वाले संजीव कुमार सिंह जी बंटी के नेतृत्व में सभी के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / इकाना स्टेडियम में पहुंचे सत्यदेव डिग्री कालेज के 200 छात्र, वर्ल्ड कप क्रिकेट का लिया आनंद
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार श्रमिक को मारी टक्कर, मौत
गाजीपुर। अनियंत्रित स्कार्पियो ने कठवा मोड़ के पास बाइक सवार श्रमिक को रविवार की सुबह …