गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सकलेनाबाद नई बस्ती में एक मजदूर की 11 बार सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी गई। घटना सीसीटीवी में कैद है। निर्मम हत्याकांड का कारण साफ नहीं है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। घटना स्थल पर एसपी ओमवीर सिंह पहुंचे और जायजा लिया। सकलेनाबाद नई बस्ती निवासी संजय राजभर (45) मजदूरी करता था। परिवार के लोगों के मुताबिक वह रोज की तरह खाना-पीना खाकर छत पर सोने चला गया। देर रात घर के मुख्य दरवाजे से घुसे एक शख्स ने सिलबट्टे से उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।फुटेज में शख्स 11 बार सिलबट्टे से सिर पर वार करते हुए नजर आ रहा है। साथ ही घर से बाहर आने और बाइक से जाते हुए भी नजर आ रहा है। फुटेज के आधार पर संबंधित आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं, परिवार के लोग घटना स्थल पर चीख-पुकार सुनकर दौड़े और आनन-फानन रात में ही जिला अस्पताल लेकर गए थे।प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह शव लेकर परिवार के लोग घर पहुंचे। सूचना मिलते ही सीओ गौरव कुमार गांव पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …