गाजीपुर। समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन में सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोधा लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करने और तानाशाही भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शिवमुनि यादव ने अपने समाजवादी गीत के माध्यम से लोकनायक जयप्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि जय प्रकाश जी एक स्वतंत्रता सेनानी,समाज सेवी राजनीतिक संत और आधुनिक भारत के अग्रणी विचारक थे । उन्होंने कहा कि जय प्रकाश जी के राजनीतिक विचार कल तो प्रासंगिक थे ही बल्कि आज के राजनीतिक हालात में जयप्रकाश जी के विचार और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गये हैं । आपात काल की तरह आज जब वर्तमान हुकूमत से इत्तेफाक न रखने वाले विरोधी नेताओं, पत्रकारों और कलाकारों के साथ बदले की भावना से उन्हें जेलों में ठूंसने का काम किया जा रहा है ऐसे बुरे वक्त में जयप्रकाश जी को पूरा मुल्क बहुत ही शिद्दत के साथ याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश जी हमेशा व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ते रहे उन्हें सत्ता से कभी मोह नहीं रहा । वह हमेशा जुल्म और जालिम से लड़ने में विश्वास करते रहे। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर उनको जीवंत रखने की जरूरत है। हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर वर्तमान तानाशाही हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश जी को लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर स्थित जयप्रकाश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोकने पर भाजपा सरकार के इस हिटलरशाही कदम की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मदान्ध हो गयी है। आज इस सरकार के कार्यकाल में महापुरुषों को श्रृद्धासुमन अर्पित करना भी मुश्किल हो गया है। अखिलेश जी को रोकने के लिए बैरीकेडिंग करना और लोहे की चादर लगाना इमरजेंसी और ब्रिटानी हुकूमत की याद दिला रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को जयप्रकाश जी जैसे महापुरुषों के सम्मान का भी ख्याल नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जयप्रकाश जी का अपमान कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी । जयप्रकाश जी के अपमान की कीमत भाजपा सरकार को चुकानी पड़ेगी। प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जय प्रकाश जी को लगभग 30वर्षों तक एक छत्र शासन करने वाली और निरंकुश होती जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार को समाप्त कर जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है । उन्होंने जय प्रकाश जी के राजनीतिक विचारों को साझा करते हुए कहा कि जय प्रकाश जी चाहते थे कि यदि हम सही अर्थों में जनता का राज स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें ,सम्पूर्ण क्रान्ति करके सामाजिक परिवर्तन करना पड़ेगा । जनता को राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, बौद्धिक, शैक्षणिक स्वतंत्रता दिलानी होगी । हमें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण को जड़ से समाप्त करना होगा । जब जनता खुद अपने कामों में सीधे भागीदार बनने लगेगी तभी लोकशाही को सच्चे अर्थों में जनता का राज कहा जा सकेगा । उनका सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक विचार सम्पूर्ण क्रान्ति कि विचार था ।वह सम्पूर्ण क्रान्ति करके शोषण और विषमता को जन्म देने वाली वर्तमान व्यवस्था को खत्म करके एक नये समाज की स्थापना करना चाहते थे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेंकूं यादव गांधी, रविन्द्र प्रताप यादव,मो.जुम्मन, डॉ सीमा यादव, रीता विश्वकर्मा,सदानंद यादव,विभा पाल बलिराम पटेल, निजामुद्दीन खां, गोवर्धन यादव, अमित ठाकुर,अजय यादव, मारकन्डेय यादव, आत्मा यादव,राजेश कुमार यादव,भरत यादव,कंचन रावत,विजय यादव रीना यादव,प्रभु नाथ राम, भानु यादव,दारा यादव ,सतिराम यादव, बैजू यादव,संतोष यादव, अनुराग यादव , विन्ध्याचल यादव, अरविंद यादव, शिवमुनि यादव, संतोष यादव,सुजीत कुमार , पंकज यादव आदि उपस्थित थे । इस गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव एवं संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …