Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, निर्वाचक नामावलियो का पुनरीक्षण के लिए टाइमटेबल जारी

लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, निर्वाचक नामावलियो का पुनरीक्षण के लिए टाइमटेबल जारी

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त  पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन दिनांक 27.10.2023 दिन शुक्रवार, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27.10.2023 शुक्रवार से 09.12.2023 दिन शनिवार तक, विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 04.11.2023 शनिवार, 05.11.2023 रविवार, 25.11.2023 शनिवार, 26.11.2023 रविवार, 02.12.2023 शनिवार, 03.12.2023 रविवार, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26.12.2023 दिन मंगलवार तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 शुक्रवार को होगा। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में विशेष अभियान की 06 तिथियां निर्धारित है।  उन्होने उक्त तिथि पर अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम पंजीकृत कराने की अपील की है। पुनरीक्षण अवधि का यह अंतिम अवसर है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …