गाजीपुर। कानपुर स्थित कमला क्लब में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की दो दिवसीय आम वार्षिक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में निदेशक मंडल सहित अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा समस्त जिला क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यूपी टी20 श्रृंखला की अपार सफलता के बाद आयोजित बैठक में आज जहाँ एक तरफ राज्य क्रिकेट के चहुमुखी विकास तथा आगामी कार्यक्रमों में चर्चा की गई वहीं दूसरे तरफ आगामी आई.सी.सी. विश्व कप के सफल आयोजन हेतु भी समितियों का गठन किया गया। बैठक में अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह को लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होनेवाले अतिमहत्वपूर्ण 05 अंतर्राष्ट्रीय मैच के सफल आयोजन हेतु गठित ऑपरेशन कमेटी का सक्रिय सदस्य बनाया गया। उनके ऑपरेशन कमेटी का सदस्य बनाये जाने पर क्रिकेट में रुचि रखने वाले क्रिकेट-प्रेमियों सहित मंडल के सभी वर्ग खिलाडियों में हर्ष का वातावरण बन गया है। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सदा की तरह इस बार भी वह अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने नए उत्तरदायित्व सौंपे जाने पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन तथा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के समस्त अधिकारियों के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण
गाजीपुर। सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …