गाजीपुर। सेंट्रल बैंक महुआबाग के सामने कूड़े का अम्बार लगने से भीषण गंदगी फैल गयी है जिससे आसपास के रहने वाले निवासी और दुकानदार, व्यापारियों में काफी आक्रोश है। गंदगी के चलते डेंगू जैसी बीमारी फैसने का हमेशा आसंका रहती है। दुर्गंध के चलते उधर से आम लोग आने-जाने से कतराने लगे हैं जिससे उस साइड के दुकानों में ग्राहक नदारत रहते हैं। व्यापारियों ने बताया कि यह शहर का सबसे पार्श इलाका है लेकिन यहां गंदगी का साम्राज्य है। ट्रीपल इंजन की सरकार का दावा करने वाली भाजपा का स्वच्छता सफाई करने का दावा नगर में फेल है। जब महुआबाग जैसे इलाके में गंदगी का साम्राज्य है तो अन्य जगहों की क्या हालत होगी। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि कूड़ा डंपिंग स्टेशनों से प्रतिदिन कूड़ा उठाने का लगातार निर्देश दिया जा रहा है जो कर्मचारी कूड़ा नही उठाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर नगर का पार्श इलाका महुआबाग में गंदगी का अम्बार, ट्रीपल इंजन वाली सरकार का स्वच्छता सफाई का दावा फेल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …