Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर नगर का पार्श इलाका महुआबाग में गंदगी का अम्बार, ट्रीपल इंजन वाली सरकार का स्वच्छता सफाई का दावा फेल

गाजीपुर नगर का पार्श इलाका महुआबाग में गंदगी का अम्बार, ट्रीपल इंजन वाली सरकार का स्वच्छता सफाई का दावा फेल

गाजीपुर। सेंट्रल बैंक महुआबाग के सामने कूड़े का अम्‍बार लगने से भीषण गंदगी फैल गयी है जिससे आसपास के रहने वाले निवासी और दुकानदार, व्‍यापारियों में काफी आक्रोश है। गंदगी के चलते डेंगू जैसी बीमारी फैसने का हमेशा आसंका रहती है। दुर्गंध के चलते उधर से आम लोग आने-जाने से कतराने लगे हैं जिससे उस साइड के दुकानों में ग्राहक नदारत रहते हैं। व्‍यापारियों ने बताया कि यह शहर का सबसे पार्श इलाका है लेकिन यहां गंदगी का साम्राज्‍य है। ट्रीपल इंजन की सरकार का दावा करने वाली भाजपा का स्‍वच्‍छता सफाई करने का दावा नगर में फेल है। जब महुआबाग जैसे इलाके में गंदगी का साम्राज्‍य है तो अन्‍य जगहों की क्‍या हालत होगी। नगरपालिका अध्‍यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि कूड़ा डंपिंग स्‍टेशनों से प्रतिदिन कूड़ा उठाने का लगातार निर्देश दिया जा रहा है जो कर्मचारी कूड़ा नही उठाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …