Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन शुरू

मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन शुरू

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को आनलाइन माध्यम से संचालित किया जाना है। विभाग द्वारा विकसित किए गये साफ्टवेयर पर प्राप्त आवेदकों द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट पोर्टल emsvy.upsdc.gov.in पर लागिन करके ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। इस प्रक्रिया के प्रारम्भ होने के उपरान्त लाभार्थियों को आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे। योजनान्तर्गत पात्रता की शर्ते निम्नवत इस प्रकार है जो कन्या की अभिभावक उ०प्र० के मूल निवासी हो। कन्या/कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमंद हों, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रू0 2.00 लाख तक होनी चाहिए, विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक तथा वर की आयु 21 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी अनिवार्य है। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक, रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होगे, कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्ता / तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया, हो. का पुनर्विवाह किया जाना हो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों में परेशानी

गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की …