Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी चंचल सिंह के आदेशो का अवहेलना करना शहर कोतवाल को पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर

एमएलसी चंचल सिंह के आदेशो का अवहेलना करना शहर कोतवाल को पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आदेशो को न मानना शहर कोतवाल तेजबहादुर सिंह को पड़ा महंगा, सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया। ज्ञातव्‍य है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंर्तगत आलोक बलवंत पुत्र जंगबहादुर बलवंत को एमएलसी के जनता दर्शन में आया और बताया कि कुछ लोगो ने उसे गोली मार दी लेकिन सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने गया तो प्रार्थी पर दबाव बनाकर केवल मारपीट का ही मुकदमा दर्ज किया जिसपर प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने कोतवाल से वार्ता किया तो उन्‍होने बताया कि मामला गोली लगने का नही केवल मारपीट में खरोंच आई है। 17 सितंबर को आलोक बलवंत एमएलसी चंचल सिंह से मिलकर सारी वाक्‍या बताई तो एमएलसी चंचल सिंह ने स्‍वंय घटना का संज्ञान लेते हुए तत्‍काल सदर कोतवाल और सीओ को मौके पर बुलाकर तत्‍काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया और कोतवाल को हास्पिटल में इलाज कराने को कहा। आलोक बलवंत को पुलिस द्वारा कोई समुचित व्‍यवस्‍था न कराने पर रात में एमएलसी प्रतिनिधि ने कोतवाल से वार्ता किया तो इस पर कोई समुचित उत्‍तर नही मिला फिर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियो से बातचीत कर उसे बेड दिलवाया और ऑपरेशन के बाद गोली को निकाला गया। इस परिपेक्ष्‍य में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर कोतवाल द्वारा गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार की शाम को तत्‍काल शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह को लाईन हाजिर कर दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज का परिसर प्राईवेट वाहनो का बना स्टैंड

गाजीपुर। नंदगंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में आसपास के लोग अपने वाहन …