गाजीपुर। तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पी ० जी ० कालेज, गाजीपुर में संचालित MCA पाठ्यक्रम में डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ०प्र०, लखनऊ सीटों की संख्या विस्तारित कर 60 कर दी गयी है | जनपद के छात्रों को सुगम कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु शासन एवं विश्विद्यालय स्तर से सीटों की संख्या में वृद्धि हुई है | डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा CUET(PG) की काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है | MCA/BCA/MBA/BBA/O-Level सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु हेतु समस्त इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.teri.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी अविलम्ब समस्त कार्यदिवस में कार्यालय में जमा करें।
Home / ग़ाज़ीपुर / तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान, पीजी कालेज, गाजीपुर में MCA पाठ्यक्रम में बढ़ी सीटें
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …