गाजीपुर। जिला कार्यालय बसपा शहीद स्मारक मोहनपुरवां गाजीपुर पर शहादत दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनश्याम खरवार जी रहें। मुख्य अतिथि ने कहा कि जोगा मुसाहिब गांव में 15 सितंबर 1990 में बसपा द्वारा जो देश व्यापी आंदोलन चलाया जा रहा था उस पर पूर्व राज्यसभा, लोकसभा सांसद धनश्याम खरवार प्रभारी वाराणसी, आजमगढ मंडल कमीशन लागू हो वर्ना कुर्सी खाली करो। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को तो ओबीसी समाज के लोगो को करना चाहिए, क्योंकि बसपा के सिपाहियो ने तो ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने के लिए बसपा के चार नौजवान, धर्मराज, कमलेश, रामबली, रामप्यारे ने अपनी जान की आहूति दी थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र गौतम प्रभारी वाराणसी मंडल ने कहा कि कांशीराम जी द्वारा चलाये इस आंदोलन में शहीद हुए परिवारो के प्रति सहानुभूति देते हुए आगे अपने समाज को सबके हक अधिकार के लिए तैयार रहने का आह्वाहन किया। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी सुवोध राम ने किया और कहा कि 1990 के समय दलित समाज ने लड़ाई लड़ ओबीसी को आरक्षण दिलाया यदि ओबीसी प्रधानमंत्री बनता है तो ओबीसी पूर्व आरक्षण लगभग 54 प्रतिशत मिलना चाहिए जिसे लागू करे। इस कार्यक्रम का संचालन अजय भारती, आदित्य नारायण कुशवाहा, महासचिव संयुक्त रूप से किये। कार्यक्रम के अंत में चार शहीदो परिवारो को आर्थिक सहायता मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के बसपा जिला, विधानसभा, सेक्टर बूथ व पूर्व सांसदगण विधायकगण, एमएलसीगण तथा पूर्व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहें। मुख्य रूप से मनोज विद्रोही, श्यामदेव भारती, जितेंद्र, रामप्रकाश गुड्डू, रवि, भूपेश, रामसोच राजभर, महेंद्रराम, तौफिक खां, शरीफ राईनी, दिनेश भारती, सुबास राम सिपाही, जनक लाल , सुरेश, सुरेंद्रराम, जावेद खां, आसिफ खा, परवेज खां, अभय तथा आये हुए सभी लोगो का वाराणसी मंडल प्रभारी दुधनाथ उर्फ बुझारत राजभर ने आभार व्यक्त किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / शहादत दिवस पर बसपाईयो ने दी श्रद्धांजलि, बोलें धनश्याम खरवार- आरक्षण के लिए चार नौजवानो ने दी थी अपनी जान की आहूति
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …