Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बिजली चेकिंग से मची अफरातफरी विद्युत चोरी में 3 पर एफआईआर

बिजली चेकिंग से मची अफरातफरी विद्युत चोरी में 3 पर एफआईआर

गाजीपुर। विद्युत वितरण खंड द्युतिय आमघाट के अंतर्गत उपकेंद्र रौजा से संबंधित चंदन नगर मुहल्ले में सहायक अभियंता सुधीर कुमार के निर्देशन पर अवर अभियंता अश्वनी पटेल ने अपने विद्युत कर्मियों के साथ कुल 35 घरों को चेक किया जिसमे मुहल्ले में अफरातफरी की स्तिथि बनी रही वही कुछ लोग अपने घर पर ताला लगाकर बाहर निकल गए। अवर अभियंता रौजा अश्वनी पटेल ने बताया कि अधिकत्तर मामले मीटर से संबंधित आए बहुत लोगो का मीटर पोस्ट नही था जिनका मौके पर करेंट रीडिंग बिल में चार्ज किया गया,वही 3 लोग मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग कर रहे थे जिनका मौके पर बिजीलेंस थाने में विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराया गया वही 8 लोगो का बिल बकाया पर में पोल से केबिल खोला गया एवं उन लोगो को सख्त हिदायत दी गई की बिना बकाया पैसा जमा किए अगर लाइट जोड़ने का प्रयास किया गया तो सीधे विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वही चेकिंग के दौरान कुल 2 लाख 10 हजार बकाया बिल जमा कराया गया। आगे उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया की कोई भी मीटर बाईपास करके विद्युत उपभोग ना करे एवं नियमित बिल का भुगतान अवश्य करे एवं विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण संबंधित उपकेंद्र रौजा पर आकर शिकायत करे अवश्य निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। चेकिंग टीम में जीएमटी वेदांत त्रिपाठी मीटर रीडर आजाद खान लाइनमैन नईम अहमद,रामजी,अवधेश, गोलू सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …