गाजीपुर। सचिव, पूर्वाचल को-आपरेटिव बैंक लि0 गाजीपुर ने समस्त जमाकर्ताओ को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक पत्र दिनांक 29.08.2023 से बैंक द्वारा लेन-देन पर पूर्णतया रोक लगा दी गयी है। डी आई सी जी सी द्वारा बीमित धनराशि रू0 05 लाख तक के भुगतान हेतु क्लेम/विलिंगनेस फार्म दिनांक 13.10.2023 तक सम्बन्धित बैक शाखाओ में जमा किया जायेगा। समस्त खाता धारक अपने शाखा से सम्पर्क कर क्लेम फार्म समय के अन्तर्गत शाखाओ में जमा करे, ताकि उनकी बीमित धनराशि का भुगतान डी आई सी जी सी के माध्यम से उनके बैक खाते मे जमा कराया जा सके। के वाई सी हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे, आधार , पैन, फोटो एवं दूसरे किसी बैक का पासबुक स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में लाये।
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक लि. गाजीपुर पांच लाख रूपये तक भुगतान के लिए 13 अक्टूबर तक भरा जायेगा फार्म
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
आमघाट शीतला काली मंदिर पर 7 अप्रैल को भव्य महाभंडारे का होगा आयोजन
गाज़ीपुर। आमघाट में मां शीतला काली मंदिर पुनर्निर्माण के उपरांत दिनांक 23.3.2025 दिन शुक्रवार को …